Signs That Mean Rebirth:
किसी अजनबी से अपनापन होना:
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ की, आप किसी से पहली बार मिले और उनसे मिल कर एक अपनापन सा लगा हो, ऐसा लगा मानो आप उस व्यक्ति को बहुत अच्छे से जानते हों| तो हो सकता है वो व्यक्ति आपके पूर्व जन्म का साथी हो| हो सकता है पूर्व जन्म में वह व्यक्ति आपका अच्छा दोस्त या प्रेमी रहा हो, जिसे आपकी आत्मा इस जन्म में भी न भुला पाई हो|
किसी वस्तु से ख़ास लगाव:
अगर आप बचपन से ही किसी विशेष चीज़ के लिए दीवाने हैं, तो यह आपके पुनर्जन्म का संकेत हो सकती है| जैसे अगर आपको बचपन से ही तैरना पसंद है और इस जन्म में ऐसा कुछ हुआ नहीं जिससे तैरने के प्रति इतनी दीवानगी आ जाए तो निश्चित ही आप पुनर्जन्म में तैराक रहे होंगे|
यहाँ तक की अगर आप कुछ विशेष लोगों जैसे अनाथ बच्चों, भिखारियों, बूढ़े, अपाहिजों से भावात्मक लगाव रखते हैं, तो यह संकेत है की आप अवश्य ही अपने पुनर्जन्म में इस तरह के कार्यों से जुड़े रहे होंगे|
उदाहरण– कभी-कभी बच्चे किसी गरीब को देख कर दुखी हो जाते हैं, या अगर उनके हाथ में कुछ होता है तो उस गरीब को दे देते हैं, लेकिन उस बच्चे को गरीब अमीर कुछ नहीं पता होता, तो फिर ये क्या है जो उससे ऐसा करवा देता है?
अगले पेज में तो आपको यकीन हो ही जाएगा की आपकी आत्मा बहुत से जन्म ले चुकी है|
अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें.