Signs Of Rebirth:
बिना कारण भय:
अगर आपको किसी प्रकार का भय रहता है, लेकिन उस वस्तु से इस जन्म में आपका कोई ताल्लुक नहीं रहा तो हो सकता है की यह भय पिछले जन्म से ही आपकी आत्मा के साथ हो| उदाहरण के तौर पर अगर आपको पानी, ऊंचाई या अँधेरे से डर लगता है लेकिन इस जन्म में आपके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो आपके मन में इन चीज़ों के लिए डर बैठा दे, तो हो सकता है यह डर आपकी आत्मा के साथ पिछले जन्म से हो|
एक ही सपने का बार-बार आना:
अगर आपको कोई एक ही सपना बार-बार आता है, और उस सपने में दिखने वाले लोग आपको पहचाने-पहचाने से लगते हैं तो यह पुनर्जन्म के संकेत हो सकते हैं| ऐसे में जो लोग आपको सपने में दिखते हैं, उनसे आप इस जन्म में तो नहीं मिले लेकिन ऐसा लगता है की इन लोगों को कहीं न कहीं तो देखा है| ये लोग आपके पूर्व जन्म के साथी हो सकते हैं, जिनकी यादें आपकी आत्मा से अभी तक गयी नहीं| अगले पेज में जाने और रोचक संकेत|
अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें.