यह 5 संकेत साबित करेंगे की आपका पुनर्जन्म हुआ है: Signs Of Rebirth

0
17934

Signs Of Rebirth:

दोस्तों क्या आप पुनर्जन्म में विश्वास रखते हैं? क्या पुनर्जन्म होता है? ऐसे बहुत से सवाल हमारे ज़हन में उठते रहते हैं| लेकिन इन सब सवालों का जवाब तो कोई भी नहीं दे सकता सिवाए भगवान् के| कुछ लोग तो इस बात को मानते भी नहीं और कुछ लोगों का इस पर विश्वास होता है| पूरी दुनिया में सिर्फ हिन्दू धर्म में ही पुनर्जन्म की बात कही गयी है, हिन्दू धर्म के मुताबिक आत्मा कभी नहीं मरती सिर्फ शारीर बदलती रहती है| कुछ ऐसे लोग हुए हैं जिनको अपने पिछले जन्म की बातें हुबहू याद थी|

ऐसी ही एक थी शांति देवी जिनको अपने पिछले जन्म की बातें पूरी तरह से याद थी.

reincarnation

तो आप यह तो मान लीजिए की पुनर्जन्म की बात सत्य है, क्योंकि शात्रों में इसका वर्णन है और दुनिया में बहुत से लोगों के साथ ऐसा हो चूका है| किसी-किसी को पूरी तरह से याद आ जाता है और बहुत से लोगों को कुछ भी याद नहीं आता| लेकिन हमारे साथ कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हमें यह बताती हैं की हमारी आत्मा पहले भी जन्म ले चुकी है| आज हम ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या हमारी आत्मा भी बहुत से जन्म ले चुकी है| अगले पेज में जाने कुछ ऐसे ही संकेत|

अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here