इन यंत्रों की पूजा-अर्चना से बन सकते है आप अपार संपत्ति के मालिक | How Yantra Works And Its Types

0
2705

यंत्रों का रहस्य 

yantra-puja-vidhi-benefits

हम सब मंत्रो के बारे में जानते है कि यह कितने शक्तिशाली एवं फलदायी होते है, किन्तु बहुत ही कम लोग यह जानते है यंत्र क्या होते है और उनकी महत्वता क्या है | अगर हम यंत्रों की बात करें तो यह एक प्रकार से मंत्रों का चित्रात्मक रूप होते है | विभिन्न देवी-देवता अपने निर्धारित यंत्र में स्वयं वास करते है इसलिए मंत्रों की तरह यंत्र भी बहुत शक्तिशाली एवं शीघ्र सिद्धिदायक होते है | शास्त्रों के अनुसार पूजा स्थल पर देवी-देवता के यंत्रों को स्थापित कर उसकी विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है |

यंत्र के बारे में कुलार्णव तंत्र में लिखा है –

यंत्रमित्याहुरेतस्मिन् देवः प्रीणातिः |

शारीरमिव जीवस्य दीपस्य स्नेह्वत प्रिये ||

भगवान शिव देवी पार्वती से कहते है कि “ हे पार्वती जिस प्रकार प्राणी के लिए शारीर आवश्यक है और दीपक के लिए तेल आवश्यक है, ठीक उसी प्रकार देवी-देवताओं के लिए यंत्र आवश्यक है |” भुवनेश्वरीक्रम चंडिका के अनुसार भी यंत्र के बारे में इसी प्रकार के भाव व्यक्त किये गए है |

यंत्रों को सजगता धारण करने का एक माध्यम माना माना गया है | यंत्र विभिन्न आकृतियों के होते है जैसे त्रिभुज आकार, अधोमुखी त्रिभुजाकार, वर्गाकार, पंचकोणाकार और षट्कोणाकार आदि | यंत्र की नियमित विधि पूर्वक पूजा करने से भक्त को मनोकामना की पूर्ती और अपने ईष्ट की कृपा बड़ी ही सहजता से प्राप्त हो जाती है | व्यक्ति को यह ध्यान में अवश्य रखना चाहिए कि यंत्र को पूजा स्थल में स्थापित करने से पहले उसकी प्राण प्रतिष्ठा करा लेनी चाहिए जिससे उसे पूर्ण एवं उत्तम फल की प्राप्ति हो सके |

 

यंत्रों के प्रकार एवं महत्व

जैसा कि हम सब जानते है कि विभिन्न देवी-देवताओं के अपने अलग-अलग यंत्र होते है | शास्त्रों में जिन प्रमुख यंत्रों के बारे में विवरण दिया है वो हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है |

 

१, श्री यंत्र

shri-yantr-puja-vidhi-benefitsइस यंत्र के पूजा-अर्चन से लक्ष्मी जी की कृपा सहज ही प्राप्त हो जाती है और धन से सम्बंधित मुश्किलें दूर हो जाती है | इसके दर्शन मात्र से अनेक यज्ञों के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है |

श्री यन्त्र खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

२, महामृत्युंजय यंत्र

mahamrityunjay-yantra-puja-vidhi-benefitsइस यंत्र की पूजा-अर्चना से मारक दशा के लगने के पहले ही प्राण घातक दुर्घटना, महामारी, अकाल मृत्यु, अनिष्ट ग्रहों का दोष शमन, शत्रु भय और मुकदमेबाजी आदि का निवारण हो जाता है |

महामृत्युंजय यंत्र खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

                                      आगे पढ़ने के लिए नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here