Shani Amavasya 2017 Upay:
दोस्तों आज 18 नवम्बर 2017 दिन शनिवार को शनि अमावस्या का ऐसा महायोग बन रहा है जो की 30 सालों के बाद आया है. वैसे तो शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत से उपाय किए जाते हैं, परन्तु आज शनि अमावस्या के दिन इन उपायों का प्रभाव और भी बढ़ जाता है. और आज के दिन जो महायोग बन रहा है वो आपके द्वारा की गई पूजा अर्चना का प्रभाव लाखों गुना बढ़ा देगा.
हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से धन, संपत्ति, रोज़गार, व्यापार, पारिवारिक सुख, शादी सम्बन्धी समस्याएँ, राजनीति, परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और उसमे वृद्धि भी होगी. इन सभी उपायों को किसी भी राशि के लोग कर सकते हैं. इन सभी उपायों को कर सकते हैं या अपनी श्रद्धा अनुसार कोई न कोई उपाय जरुर करें , क्योंकि यह महायोग बहुत ही दुर्लभ है, किसी की भी किस्मत चमका सकता है.
सबसे पहले आज 18 नवम्बर 2017 शनि अमावस्या का सबसे अच्छा मुहूर्त शाम को 6 से 7.30 के बीच रहेगा इसलिए शनि मंदिर इसी मुहूर्त में जाने कोशिश करें. अगर इस मुहूर्त में ना जा पाएं तो किसी भी समय जाएं लेकिन जाएं जरुर.