9. हनुमान जी आज भी धरती पर हैं |
हनुमान जी को माता सीता ने अमरता का वरदान दिया है| हनुमान जी आज भी धरती पर ही हैं लेकिन किसी ने आज तक देखा नहीं. एक बार एक विदेशी वैज्ञानिक हिमालय में अपनी यात्रा के दौरान एक गुफा में जा घुसा, और वहा उसने जो देखा वह देखते ही उसकी मौत हो गयी| लेकिन उसने अपने कैमरा से फोटो खीच ली थी बाद में उसके साथियों ने जब फोटो निकली तो यह फोटो देखने को मिली.
सिर्फ हनुमान ही नहीं कुल 8 लोग युगों-युगों से अमर हैं और कलियुग के अंत तक धरती पर ही रहेंगे, इन सभी के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें.
10. कलियुग में हनुमान जी देते हैं सबसे पहले वरदान |
जी हाँ कलियुग में वैष्णो देवी और हनुमान जी आज भी धरती पर ही हैं| अगर सच्चे मन से इनकी आराधना की जाए तो मनोवांछित फल जल्द ही मिलता है.
हनुमान जी हर 43 साल के बाद इस काबिले के लोगों को आत्म ज्ञान (मोक्ष प्राप्ति के लिए) देने आते हैं. जानने के लिए क्लिक करें.
अगर हमसे कोई भूल हुई हो तो कमेंट करके जरुर बातें, आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करे.