हनुमान जी से जुड़ी 10 बातें हनुमान भक्तों को जान लेना बहुत जरुरी है| Secrets Of Lord Hanuman

0
9237

1. भगवान् शिव के अवतार, कैसे ? Lord Shiva & Hanuman

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान् शिव के कहने पर सूर्य देव ने, राजा दशरथ के यज्ञ से प्राप्त  प्रशाद रुपी खीर का एक हिस्सा शिव की तपस्या कर रही माता अंजनी (Mother Of Lord Hanuman Mata Anjani) को वरदान के रूप में दिया| इसी खीर का सेवन करने से भगवान् शिव के आशीर्वाद से हनुमान जी का जन्म हुआ| इसीलिए हनुमान जी को शिव का अवतार माना जाता है|

 

2. हनुमान नाम कैसे पड़ा और क्या है इसका अर्थ ? Hanuman meaning

hanuman-eating-sun

हनुमान नाम का संस्कृत में अर्थ होता है जिसका जबड़ा या मुख बिगड़ा हुआ हो| जब बाल हनुमान सूर्य को फल समझ कर निगलने ही वाले थे, तब इंद्र देव ने सूर्य को बचाने के लिए बल हनुमान पर अपने शक्तिशाली अस्त्र वज्र से प्रहार कर दिया था| वज्र सीधा हनुमान जी के जबड़े में लगा और वह जबड़ा हल्का सा बिगड़ गया| इसलिए उनको देवताओं ने नाम दिया हनुमान|

hanuman_hitby_indra01

आगे पढ़ने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, click next to read more…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here