महाभारत में विदुर ने बताए ऐसे 4 लोग जिनसे दूरी सफलता के लिए है जरुरी: Secret Of Success: Vidur Niti

0
19063

Whom Not To Trust: Vidur Niti Suvichar

2 मानसिक रूप से कमज़ोर:             

mad-danger-attack 

जो लोग मानसिक रूप से कमज़ोर हैं, पागल हैं या थोड़े से सनकी किसम के हैं, ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बना कर रखना चाहिए| ऐसे लोगों से ना तो कभी मित्रता रखें और नहीं दुश्मनी| इन पर नातो मार का असर होता है और नाही कटु वचनों का| ये बिना कुछ सोचे समझे किसी भी हद तक आपका अहित कर सकते हैं|

 

3 बहुत ज्यादा मेहनत करने वाले:

जो व्यक्ति बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और फिर थक कर आराम करते हैं, ऐसे व्यक्ति को अगर आपने उसके आराम के समय डिस्टर्ब किया तो वो अच्छा बुरा सब भूल कर आपका अहित कर देगा| सामान्यतः वो आप पर क्रोधित हो जाएगा और बाद में पश्चाताप भी नहीं करेगा| ऐसे में आपके रिश्ते उससे ख़राब होंगे और आपकी सफलता में रोड़ा अटका देगा| ऐसे मनुष्यों से व्यव्हार रखें लेकिन सीमित जितना उनको अच्छा लगे उतना ही| अगले पेज में जाने चौथा व्यक्ति कौन है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here