घर की बेटी:
हमारे देश में आज भी कई जगह तो बेटी को पैदा होते ही मार दिया जाता है| यह घोर पाप है, नरक की आग में जलेंगे ऐसे लोग| घर की बेटी के साथ कभी अत्याचार न करें, असम्मान न करें और वासना की दृष्टि न डालें. ऐसा करने वाले मनुष्य के किस्मत से लक्ष्मी दूर भाग जाती है| बेटी चाहे खुद की हो या भाई या बहन की हो| घर की बेटी के साथ कभी भी असम्मानित ढंग से बात न करें|
बेटियों की भलाई के लिए उन पर गुस्सा करना एक अलग बात है, ऐसा करने में आपके भाव बेटी के प्रति अलग होते हैं| किसी भी प्रकार की बात करने के लिए प्रेमपूर्वक चर्चा करें, बेटियों की बात भी सुने अपनी समझ उन पर थोपें नहीं|
धन प्राप्ति के लिए अचूक और असरदार वास्तु उपाय, का विडियो देखें, यहाँ क्लिक करें.
इसी प्रकार महाभारत में कृष्ण ने बताईं ऐसी 5 वस्तुएं; जिनका घर में होना व्यक्ति को बनाता है धनवान | Vastu Shastra Tips By Krishna, पढ़ने के लिए क्लिक करें.
यह सभी बातें ध्यान रखें और इन चार इस्त्रियों के साथ सदैव अच्छा व्यवहार करें, अगर कोई बात अच्छी न लगे तो प्रेमपूर्वक चर्चा करें| ऐसा करने से आप पाएंगे की जीवन में शांति, सुख आने लगा है और धीरे धीरे धन भी बढ़ने लगेगा और अगर धन पहले से पर्याप्त है तो रुका रहेगा.
आपको यह सकारात्मक विचार कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं|