सबसे पहले घर में भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें, अगर मूर्ति नहीं ला पाते हैं तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की फोटो ले आयें| एक बार माता लक्ष्मी की कृपा हो गई तब आप सोने या चांदी की मूर्ति ले आएँगे, इसलिए धन के अभाव में चिंतित न हों और पूरी श्रद्धा से जो मैं बता रहा हूँ बस वो करते जाएं| तो मूर्ति या फोटो को घर के मंदिर में या लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछा कर स्थापित करें| कुशा से जल का छिड़काव करें (इसे मुखशुद्धि कहते हैं या देव स्नान)| प्रसाद के रूप में जैसी श्रद्धा वैसा भोग लगाएं, हर रोज़ पूजा में गुड़ का भोग लगा सकते हैं, गुरूवार में दिन गौ माता के दूध और चावल की खीर का भोग लगा सकते है, नहीं तो गुड़ पर्याप्त है| धुप, दीप जलाकर आरती करें| कोई भी एक ऋतुफल भोग के रूप में चढ़ा सकते हैं| अगले पेज में जाने इस मंत्र को जपने की विधि|
अगले पेज में जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, click on Next To Read More