Mahabharat Mystery That Make History
इतिहास में कई बड़े-बड़े महाविनाशक युद्ध हुए है लेकिन इन सभी युद्धों में सबसे ज्यादा विध्वंसकारी था महाभारत का युद्ध। ये युद्ध न केवल कौरवों और पांडवों के बीच था बल्कि ये युद्ध धर्म और अधर्म के बीच में भी था। कहा जाता है कि इस महा-विध्वंसकारी युद्ध को टाला जा सकता था अगर दुर्योधन अपना हठऔर लालच त्याग कर राज्य का सही ढंग से बटवारा करने को तैयार हो जाता। इस महाभारत युद्ध को टालने के लिए तो श्री कृष्ण भी प्रयासरथ रहे और पांडवों कि ओर से कौरवों के पास केवल 5 गाँवों कि मांग का प्रस्ताव ले कर गए। लेकिन हठी दुर्योधन ने श्री कृष्ण के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बन गया कारण इतिहास के सबसे प्रलयंकारी और विध्वंसकारी युद्ध महाभारत का। क्या आप जानना चाहेंगे कि वो 5 गाँव जो दुर्योधन ने श्री कृष्ण के कहने पर भी पांडवों को देने से इंकार कर दिए थे वो आज किस हालत में है ? महाभारत के 5000 साल बाद आज वो गाँव कहाँ है और किस हालत में है जानने के लिए देखें नीचे दिया गया हमारा पूरा विडियो।
ऐसे और भी रोचक वीडियो देखने के लिए निचे दी गयी लिंक से हमारा यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें या फिर हमारा एप्प अभी डाउनलोड करें।
हमारा यूट्यूब – AASTIK- Spiritual Secrets
हमारा एप्प – AASTIK