क्या आपको पता है की माँ लक्ष्मी की एक बड़ी बहन भी हैं| जिनका कल्कि पुराण और महाभारत में व्याख्यान दिया गया है| माँ लक्ष्मी की बड़ी बहन का नाम अलक्ष्मी है और ये दरिद्रता की देवी कहलाती हैं| माँ लक्ष्मी से बिलकुल विपरीत|
जिस तरह से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होने के बाद जिस घर में रहती हैं वहां धन, यश, वैभव और ख़ुशी होती है| लेकिन अगर अलक्ष्मी का किसी घर में वास हो गया तो दरिद्रता और गरीबी उस घर से कभी दूर नहीं जा सकती|
अलक्ष्मी भी समुद्रमंथन से ही प्रकट हुई थी इसलिए उन्हें माँ लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा जाता है|