Lord Shiva Shivling Darshan Method:
आप मंदिर जाते होंगे, आरती भी करते होंगे और मंत्र जाप भी करते होंगे लेकिन कोई अनुभव नहीं हो रहा या शारीरिक और मानसिक परिवर्तन नहीं हो रहा| भगवान शिव की भक्ति करने के बाद भी अगर मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो यह समझ जाएं की कहीं-न-कहीं कोई भूल हो रही है, या हम सही तरीके से भगवान की पूजा नहीं कर रहे हैं| आज आपको ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, कृपा करके अगली बार जब भी शिव मंदिर जाएं इस तरीके से भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन करें और परिवर्तन देखें| अगले पेज में जाने शिवलिंग के दर्शन करने का सही तरीका जो की शास्त्रों में बताया गया है|
अगले पेज में जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.