कालरात्रि माता:
जो लोग अकेला महसूस करते हों वे कालरात्रि माता का पूजन करें. ऐसा करने से आपका अकेला पैन दूर करने कोई न कोई आप के पास जरुर आएगा. निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शिक्षा हमें माता कालरात्रि से मिलती है. इनकी पूजा करने से बुरी बाला और असुरी शक्तियां कोसो दूर रहती हैं.
महागौरी माता:
कर्मशीलता की शिक्षा देने वाली माता महागौरी, अपने भक्तों को हमेशा समय से पहले ही फल देती हैं. इनको प्रसन्न करना बहुत ही आसान है. महागौरी माता अपने सभी भक्तों को कर्म प्रधानता की सीख देती हैं. यानि कर्म से बड़ा कुछ भी नहीं.
सिद्धिदात्री माता:
माता सिद्धिदात्री अपने भक्तों को हमेशा खुश रहने की प्रेरणा देती हैं. हिन्दू धर्म में जिन आठ महा सिद्धियों की बात कही गयी है वे सभी माता सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बिना अर्जित नहीं की जा सकती. जो व्यक्ति हमेशा तनाव में या दुखी रहते हैं, उन लोगों को माता सिद्धिदात्री की आराधना करनी चाहिए. माता अष्टसिद्धियाँ और नवनिधियां देने वाली हैं.
क्या आप नवरात्र से जुडी इन दैवीय शक्तियों और उनके वैज्ञानिक प्रमाण के बारे में जानते हैं, पढने के लिए क्लिक करें.
आप माता के किस रूप की पूजा करते हैं, कमेंट करके अवश्य बताएं…..