4 वीणा (Harp): Vastu Tips For Home
वीणा माता सरस्वती का प्रतीक है, माता सरस्वती ज्ञान, सद्बुद्धि की देवी हैं. धन को सही तरह से उपयोग करने का ज्ञान माँ सरस्वती से ही अत है | श्री कृष्ण ने बताया की जिस प्रकार माता सरस्वती कमल के फूल पर बैठती हैं, और जिस प्रकार कमल का फूल कीचड में उगता है लेकिन कीचड फूल को छू भी नहीं पाता | उसी प्रकार माता सरस्वती के वाद्य यन्त्र वीणा को अपने घर में रखने से गरीबी, दरिद्रता, अपशगुन और अज्ञान दूर भाग जाते हैं |
Vastu Tips With Veena:
अपने सामर्थ्य के हिसाब से बड़ा या छोटा वीणा घर में रखें. वीणा रूप में सुन्दर सजावट का सामान भी रख सकते हैं. कोशिश करें की असली का वीणा हो छोटा या बड़ा |