कृष्ण ने बताईं ऐसी 5 वस्तुएं; जिनका घर में होना व्यक्ति को बनाता है धनवान | Vastu Shastra Tips By Krishna

0
45365

 3 घी (Clarified Butter)

cow-ghee

श्री कृष्ण ने बताया की गाय का घी घर में होना बहुत ही आवश्यक है | इसके होने से घर में कभी भी खाने पीने की वस्तुओं की कमी नहीं आती है | लेकिन यह बात ध्यान रहे की गाय देशी होना चाहिए (विदेशी गाय cross-breed नहीं चलेगी) | दूसरी बात ध्यान देने योग्य यह है की गाय का घी घर में ही बनाएं. बाज़ार से आप शुद्ध देशी गाय का घी खरीद सकते हैं, लेकिन थोड़ा सा घी शगुन के लिए घर में ज़रूर बनाए |

Vastu Tips With Ghee:

puja-accessories-diya

गाय के घी से प्रतिदिन भगवान् को दीपक जलाकर पूजा करने से जीवन में आने वाले कष्ट और विघ्न पहले ही नष्ट हो जाते हैं | घी का सेवन भी करना चाहिए. साथ ही घी से हवन करने से घर के वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है | जो अनेकों बिमारियों को चुटकी में तीख कर देता है. सकारात्मक उर्जा का निर्वहन करता है |

आगे पढने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें, Click next to Read more….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here