3 घी (Clarified Butter)
श्री कृष्ण ने बताया की गाय का घी घर में होना बहुत ही आवश्यक है | इसके होने से घर में कभी भी खाने पीने की वस्तुओं की कमी नहीं आती है | लेकिन यह बात ध्यान रहे की गाय देशी होना चाहिए (विदेशी गाय cross-breed नहीं चलेगी) | दूसरी बात ध्यान देने योग्य यह है की गाय का घी घर में ही बनाएं. बाज़ार से आप शुद्ध देशी गाय का घी खरीद सकते हैं, लेकिन थोड़ा सा घी शगुन के लिए घर में ज़रूर बनाए |
Vastu Tips With Ghee:
गाय के घी से प्रतिदिन भगवान् को दीपक जलाकर पूजा करने से जीवन में आने वाले कष्ट और विघ्न पहले ही नष्ट हो जाते हैं | घी का सेवन भी करना चाहिए. साथ ही घी से हवन करने से घर के वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है | जो अनेकों बिमारियों को चुटकी में तीख कर देता है. सकारात्मक उर्जा का निर्वहन करता है |