2 चन्दन (Sandalwood):
श्री कृष्ण ने दूसरी वास्तु चन्दन बताई, हर घर में चन्दन की लकड़ी होना ही चाहिए. यह शुभता का प्रतीक है | कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया की जिस तरह से चन्दन के पढ़ में सांप चिपके रहते हैं लेकिन चन्दन को ज़हरीला नहीं बना पाते, उसी प्रकार चाहे जितनी भी नकारात्मक उर्जा घर में हो चन्दन होने से वह नकारात्मक उर्जा दूर भाग जाती है |चन्दन के घर में होने से और रोज़ उपयोग करने से घर के सभी सदस्य अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करते हैं |
Vastu Tips With Chandan:
प्रतिदिन चन्दन को घिस कर उसको भगवान की प्रतिमा या फोटो पर लगाने से और उसके बाद अपने माथे पर लगाने से कोई भी चुम्बक की भाति सफलता और धन को आकर्षित करता है |