1. जल (Water):
श्री कृष्ण ने बताया जल धन के आवागमन को नियंत्रित करता है. हर एक व्यक्ति को हर रोज़ सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए और भगवान के लिए पीतल या चांदी के बर्तन में जल पूजा स्थान में रखना चाहिए | घर में कोई भी आये उससे जल अवश्य पिलाएं, भले ही वो मेहमान हो या कोई कोरियर वाला हो या आपके घर में काम करने वाली बाई. कोई भी आपके घर आये उसको सबसे पहले साफ़ शीतल जल दें | ऐसा करने से सदैव धन बना रहेगा और धन में वृद्धि भी होगी |
Vastu Tips With Water:
बाथरूम में राखी हुई बाल्टी या टब हमेशा साफ़ पानी से भरे रहना चाहिए, कभी भी इन्हें खली न छोड़ें |