जब पांडव वन से हस्तिनापुर को लौटे
महाभारत (Mahabharat) में जब पांडव (Pandavas) अपने पुरे परिवार के साथ वनवास ख़तम करके हस्तिनापुर लौटे, तब उनका भव्य स्वागत किया गया. महाराज ध्रितराष्ट्र (Dhritrashtra) और गांधारी (Gandhari) ने उनका भव्य स्वागत किया. लेकिन उनके लौटने से कौरव खुश नहीं थे | कौरवों ने पांडवों को मारने के हर संभव प्रयास किए थे लेकिन सफल नहीं हुए | Read amazing Vastu shastra in hindi by Krishna.
युधिष्ठिर का राज तिलक: Yudhishthira Became King
पांडवो और कौरवों में सबसे ज्येष्ठ होने के कारण और जनता की मांग को देखते हुए युधिष्ठिर को रजा बना दिया गया. जिस दिन राज तिलक हुआ उस दिन आशीर्वाद देने स्वयं श्री कृष्ण (Krishna) भी पहुचे |
युधिष्ठिर और श्री कृष्ण संवाद: Yudhishthira and Krishna Samvaad
राज तिलक की रात में युधिष्ठिर और श्री कृष्ण राज्य में सुख और शांति कैसे इस्थापित करें इस बारे में चर्चा कर रहे थे. श्री कृष्ण ने राज्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्रजा की ख़ुशी के लिए बहुत ही बहुमूल्य ज्ञान युधिष्ठिर को दिया |
श्री कृष्ण ने खोला धन, संपत्ति और समृद्धि का राज़: Krishna Gave Vastu Shastra For Wealth
इसी चर्चा के दौरान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को ऐसी पांच वस्तुओं के बारे में बताया, जिनका घर में होना बहुत ही शुभ होता है. इन पांच वस्तुओं के होने से घर में सदैव धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि बनी रहती है | इन सभी वस्तुओं को न सिर्फ घर में रखना चाहिए अपितु इनका परस्पर इस्तेमाल भी करते रहना चाहिए | सभी पांच वस्तुओं के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें. Let’s Know How to Become Rich.