Correct Way Of Speaking In Ears Of Nandi: Lord Shiva Divine Bull
नंदी महाराज के कान में धीरे-धीरे बोलने का एक सही तरीका होता है, जिसका वैदिक कहानियों में वर्णन है| आपको नंदी महाराज की प्रतिमा के दाहिने(right) तरफ के कान में मुंह लगा कर बोलना है, और अपने एक हाँथ से बाएँ(left) तरफ के कान को बंद कर लेना है| ऐसा इसलिए किया जाता है की एक कान से बोली गई बात दुसरे कान से निकल न जाए| ऐसा करने से नंदी महाराज के पास आपकी मनोकामना पहुँच जाती है और जब भी महादेव समाधी से उठते हैं, तब नंदी महाराज उस मनोकामना को महादेव तक पहुंचा देते हैं|
अगले पेज में जाने कहाँ से हुई नंदी महाराज के कान में बोलने की मान्यता|नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
[wp_ad_camp_1]