Lord Shiva and Nandi:
महादेव एक मात्र ऐसे भगवान् हैं, जिनके वाहन नंदी बैल, सदैव उनके पास रहते हैं| हर मंदिर, घर या जहाँ पर भी महादेव की मूर्ति या शिवलिंग होता है वहाँ नंदी महाराज अवश्य स्थापित किए जाते हैं| अगर हम माँ दुर्गा की बात करें तो उनका वाहन शेर हर कहीं आपको नहीं दिखेगा, या फिर श्री हरी नारायण के शेषनाग या माँ लक्ष्मी के वहाँ उल्लू| इसका कारण यह है की नंदी बैल न सिर्फ महादेव के वाहन हैं बल्कि उनके परम भक्त भी हैं| इसलिए जब महादेव समाधी में लीन रहते हैं तो जो भी होता है, नंदी महाराज महादेव के समाधी से उठते ही बताते हैं|
ज़रा सोचिए की आप महादेव के मंदिर गए और उस समय महादेव समाधी में लीन हुए तो आपकी मनोकामना उन्हें पता ही नहीं चल पाएगी| ऐसे में एक छोटा सा उपाय आपकी हर मनोकामना को शिव जी तक अवश्य पहुंचा देगा|
जब भी महादेव के मंदिर जाएं तो महादेव की पूजा करने के बाद महादेव के सामने अपनी मनोकामना कहें और फिर नंदी महाराज के पैर छू कर उनके कान में धीरे-धीरे अपनी मनोकामना बोलना है या यूँ कहूँ की अपनी मनोकामना नंदी महाराज के कानों में फुसफुसाना है| नंदी महाराज से यह प्रार्थना भी करें की जब भी महादेव समाधी से उठें तो हमारी मनोकामना उन तक जरुर पहुंचा दें|
अगले पेज में जानें नंदी महाराज के कान में फुसफुसाने का सही तरीका|नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
[wp_ad_camp_1]