दशहरा से जुड़ा एक ऐसा रहस्य जो कोई नहीं जानता

0
6253

त्योहारों में समानताएं:

तो इस प्रकार यह एक रहस्य बना हुआ था जो हर मनुष्य के दिल और दिमाग में था. कई लोगों के यह सवाल रहें हैं की नवरात्र और रामायण का क्या समंध है. यह पढने के बाद आपको यह स्पष्ट हो गया होगा की हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, श्री राम ने नवरात्र के छटवें दिन माँ दुर्गा की पूजा प्रारंभ की और आठवें दिन माँ दुर्गा प्रकट हुईं और वरदान दिया और नौवें दिन श्री राम ने पूजा ख़तम की. नवरात्र के नौ दिनों के बाद दसवें दिन युद्ध में रावण का अंत किया. इसीलिए दशहरा को विजयदशमी भी कहते हैं.

रावण का अंत कर श्री राम , माता सीता को लेकर जिस दिन अयोध्या लौटे उस दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. जो की दशहरा के कुछ ही दिन बाद आता है.

दुर्गा माता करेंगी हर मनोकामना पूरी, करना होगा ये, जानने के लिए क्लिक करें.

अगर आपके पास भी इस कथा से जुड़ी कोई जानकारी है तो कमेंट करके शेयर करें.

इस लेख को फेसबुक पर शेयर करें ताकि लोगों को उनके सवाल का जवाब मिले.

अगर आप भी हमारी वेबसाइट में लेख लिखना चाहते हैं तो हमें, aastik.in@gmail.com  पर मेल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here