स्वप्न भी बताते है आपका भविष्य (dream-tells-future)
स्वप्न पूर्व समय से ही मानव प्राणी के भविष्य में घटने वाली घटनाओं का शुभाशुभ संकेत देते हुए आ रहे है | इन फलों का सही ज्ञान रखने वाले, इन पर विश्वास करने वाले अपने जीवन में कभी भी दोखा नहीं खाते एवं स्वप्न के शुभ प्रभावों को साथ ले कर जीवन में निरंतर आगे बढ़ते जाते है |
1
यदि कोई भाग्यशाली व्यक्ति स्वप्न में ऐरावत, अश्व या सफेद रंग के बैलों से खींचे जा रहे रथ की सवारी करता है तो वह भविष्य में राज्य का मंत्री या बड़ा पद अवश्य प्राप्त करता है |
2
यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी का सर काट देता है या फिर अपना सर ही किसी को काटते हुए देखता है तो वह भाग्यशाली व्यक्ति राज्य का उच्च प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त होता है |
अन्य राज्य प्रदायक स्वप्न जानने के लिए नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
3
मनमोहक फूलों की सुगन्धित माला देखना, पहनना या स्वतः गले में आकर गिरी पुष्पमाला ख्वाब में धारण करने से भी राज्य का सर्वश्रेष्ठ पद प्राप्त होता है |
4
यदि कोई व्यक्ति स्वपन में अपनी जीभ कटी हुई देखता है तो वह मंत्री से प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति अथवा सर्वोच्च वतन पद पे आसीन होता है |
5
यदि कोई व्यक्ति गाय, बैल, हाथी या पक्षी पर सवार होकर अथवा किसी महल की छत से या ऊँचे पर्वत शिखर पर बैठ कर समुद्र देखने का आनंद प्राप्त करता है, वह भी भविष्य में राज्याधिकारी होता है |
6
यदि ख्वाब में अपने घर में कमल के पुष्प खिले हुए दिखें और जो उनको अंजली में भर-भर कर जमा करते हुए देखे वह अपने देश में श्रेष्ठ पद प्राप्त करता है |
नोचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर जाने अन्य राज्य प्रदायक स्वप्न
7
वह व्यक्ति निश्चय ही सर्वोच्च पद प्राप्त करता है जो स्वप्न में कानों में कुंडल , माथे पर मुकुट और गले में मोतियों का हार पहनता है |
8
व्यक्ति अगर स्वप्न में अश्व पर सवार हो कर जल या दूध पिता है तो वह व्यक्ति भी राज्य पद अवश्य हांसिल करता है |
9
यदि ख्वाब में किसी को चमकती तलवार, छुरी शंख, चक्र या गदा दिखे तो वह अवश्य ही राज्य का अधिकारी बनता है |
10
यदि किसी व्यक्ति ने अपनी या किसी और की जीभ के उपर कुछ लिखता हुआ स्वप्न देखता है, वह व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त कर राज्य का उच्च अधिकारी अवश्य बनता है |
क्या आपने इनमे से कोई स्वप्न देखा है अगर हाँ तो हमें कोमेंट कर के बताएं एवं इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें |