क्या आपको पता है शंख में छुपा है सेहत और सुन्दरता का खजाना | Benefits of Blowing Shankh

0
4012

शंख (Shankh) बदल सकता है आपकी जिंदगी  

benifits-blowing-shankhअथर्ववेद में शंख बजाने का बहुत ही रोचक विवरण दिया है, जिसके अनुसार यह बताया गया है कि शंख अंतरिक्ष, वायु, ज्योतिर्मंडल और सुवर्ण से संयुक्त होता है | शंख नाद से शत्रुओं का मनोबल निर्बल होता है |

benefits-shankh-blowingशंख विश्व का रक्षक और राक्षसों-पिशाचों को वशीभूत करने वाला होता है | शंख बजाने से रोग-शोक, अज्ञान और निर्धनता का नाश होता है एवं आयु में वृद्धि होती है |

benefits-blowing-shankhरणवीर भक्तिरत्नाकर स्कंदे के शास्त्रकार लिखते है –

यस्य शंखध्वनिं कुर्यात् पूजाकाले विशेषतः |

विमुक्तः सर्वपापेन विष्णुना सह मोदते ||  

इसका अर्थ यह है कि पूजा-अर्चना के समय जो शंखनाद करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते है और वह मृत्यु के पश्चात भगवान श्री हरी विष्णु के साथ बैकुंठ लीक में आनंद पूर्वक रहता है | इसी कारण सभी धार्मिक और शुभ कार्यों में जैसे विवाह, विजयोत्सव, राज्याभिषेक और पूजा-अर्चन आदि शुभ अवसरों में शंखनाद करने की परम्परा बनाई गयी है |

benefits-blowing-shankhमंदिरों में सूर्योदय और सूर्यास्त (संध्या काल) होने पर शंखनाद की परम्परा है | इसके बारे में यह तथ्य दिया गया है  कि सूर्य की किरणें ध्वनि-तरंगो में बाधा डालती है और शंखनाद में प्रदुषण को दूर करने की अदभुद क्षमता होती है |

benefits-shank-blowingवैज्ञानिकों ने शंखनाद में शोध कर बताया कि एक बार शंख फूंकने से उसकी ध्वनि जहां तक जाती है वहां तक के वायुमंडल में उपस्थित कीटाणु (जो बिमारी उत्पन्न करते है ) नष्ट हो जाते है | शोध कर्ताओं का कहना है कि यदि शंखनाद प्रतिदिन किया जाए तो इसके ध्वनि स्पंदन से आपके घर का सारा वायुमंडल कीटाणुओं से मुक्त हो जाएगा |

benefits-shank-blowingबर्लिन विश्वविद्दालय में भी शंखनाद में काफी शोध किया गया | इन शोधकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि नियमित शंखनाद की ध्वनि-तरंगो से गंभीर बीमारी उत्पन्न करने वाले बैक्टेरिया भी नष्ट हो जाते है | एक प्रकार से माना जाए तो शंखनाद बैक्टेरिया नाश करने वाली एक उत्तम और सस्ती औषधि है |

benefits-shankh-blowingशंखनाद से हैजा, मलेरिया, कोढ़ और कंठमाला जैसी गंभीर बीमारियों के कीटाणु नष्ट होते है | इसके अतिरिक्त शंखनाद मूर्च्छा एवं मिर्गी जैसे रोगों के लिए प्रतिरोधक शक्ति प्रदान करता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here