पांडवो और श्री कृष्ण में रिश्ता |
पांडवो की माँ कुंती श्री कृष्ण के पिता वासुदेव की बहन थी तो इस तरह सारे पांडव श्री कृष्ण के भाई थे |
कलारी पयट्टू के जनक श्री कृष्ण |
श्री कृष्ण ने ही कलारी पयट्टू की नीव राखी थी और इसके इस्तमाल से ही उन्होंने मात्र सोलह साल की उम्र में कंस के दो बलवान पहलवानों का वध किया था | श्री कृष्ण के बाद कलारी पयट्टू का ज्ञान ऋषि अगस्त ने लिया और इसका प्रचार किया और इसी के कारण भारत की नारायणी सेना सब से घातक प्रहारक सेना बन गयी थी | यह विधा बाद में होते हुए हमारे यहाँ के महाराज बौदीधरमन के द्वारा चीन, जापान आदि देशों तक पहुंचा | वर्तमान में यह कलारी पयट्टू दक्षिण भारत में अधिक प्रचलित है |